ISL : सचिन के ब्‍लास्‍टर्स और मुंबई के बीच मुकाबला ड्रॉ

कोच्चि : इंडियन सुपर लीग के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स को मुंबई एफसी ने ड्रा खेलने पर मजबूर कर दिया. केरल ब्लास्टर्स को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिला. मुंबई अब आठ मैचों में 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि केरला ब्लास्टर्स आठ मैचों में नौ अंक लेकर छठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:24 AM

कोच्चि : इंडियन सुपर लीग के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स को मुंबई एफसी ने ड्रा खेलने पर मजबूर कर दिया. केरल ब्लास्टर्स को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिला. मुंबई अब आठ मैचों में 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि केरला ब्लास्टर्स आठ मैचों में नौ अंक लेकर छठे स्थान पर है.

घरेलू मैदान पर ब्लास्टर्स पूरे अंक ले सकते थे लेकिन भारत के गोलकीपर सुब्रत पाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करके उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. लीग में सबसे महंगे भारतीय खिलाडी सुब्रत ने तीन शर्तिया गोल बचाये.
आठवें मिनट में ब्लास्टर्स के मिलाग्रेस गोंजाल्वेस ने नाइजीरिया के पेन ओरजी को पास दिया. उसने हेडर लगाया लेकिन सुब्रत ने डाइव लगाकर इसे रोका. रिबाउंड पर सेड्रिक हेंगबर्ट ने भी प्रयास किया लेकिन सुब्रत ने उसे फिर बचाया.फिर 65वें मिनट में सबीथ के शाट पर उन्होंने गोल बचाया. आखिर में रफेल रोमी के हेडर पर गोल होने से उन्होंने रोका.

Next Article

Exit mobile version