Loading election data...

मोदी के आमंत्रण पर कपिल ने कहा, देश का प्रतिनिधित्व करना बड़ी बात

नयी दिल्‍ली : भारत के पूर्व कप्‍तान और देश को पहला वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले कपिल देव ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण का स्‍वागत किया है. उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की है. प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में उनकी भूमिका के बारे में कपिल ने कहा , यदि प्रधानमंत्री आपको अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:27 AM

नयी दिल्‍ली : भारत के पूर्व कप्‍तान और देश को पहला वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले कपिल देव ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण का स्‍वागत किया है. उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की है.

प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में उनकी भूमिका के बारे में कपिल ने कहा , यदि प्रधानमंत्री आपको अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये बुलाते हैं तो आपको उस प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहिये अगर आप अपने देश को मजबूत बनाना चाहते हैं.गौरतलब हो कि कपिल और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके साथ प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने का न्यौता दिया है.

* सचिन के विचार उनके व्यक्तिगत हैं : कपिल
महान क्रिकेटर कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर के इस दावे पर टिप्पणी से इनकार कर दिया कि सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला होने के बावजूद उन्होंने बतौर कोच निराश किया. कपिल ने कहा कि यह सचिन की निजी राय है.
कपिल ने कहा , यह उनकी राय है. हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है और मैं उसका सम्मान करता हूं. उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनायें. यहां अपने नये व्यावसायिक उपक्रम ‘स्लोफो डॉट काम’ के लांच के मौके पर कपिल पत्रकारों से रुबरु थे.
तेंदुलकर ने हाल ही में जारी अपनी आत्मकथा ‘प्लेइंट इट माय वे’ में लिखा था कि वह 1999-2000 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कपिल से निराश थे जो कोच होने के बावजूद रणनीतिक चर्चा का हिस्सा नहीं होते थे. कपिल ने अगले साल होने वाले विश्व कप में भारत की संभावनाओं पर भी कोई कयास लगाने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा , हमें कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिये. मैं अपनी टीम को शुभकामना देना चाहता हूं. उम्मीद है कि वे अच्छा क्रिकेट खेलेंगे लेकिन मैं कोई निष्कर्ष नहीं देना चाहता. हार और जीत अलग अलग बात है.

Next Article

Exit mobile version