21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेदी ने गांगुली की तारीफ की, कहा उन्होंने जीत की ललक पैदा की

कोलकाता : लार्ड्स पर जीत के बाद तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली द्वारा कमीज उतारकर हवा में लहराने की मशहूर घटना के बारे मेंभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने कहा किटीवी कवरेज के कारण क्रिकेट कल्चर बदल गया है. उन्होंने कहा , मैंने लार्ड्स की बालकनी में खड़े होकर कमीज लहराते उसकी […]

कोलकाता : लार्ड्स पर जीत के बाद तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली द्वारा कमीज उतारकर हवा में लहराने की मशहूर घटना के बारे मेंभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने कहा किटीवी कवरेज के कारण क्रिकेट कल्चर बदल गया है.

उन्होंने कहा , मैंने लार्ड्स की बालकनी में खड़े होकर कमीज लहराते उसकी तस्वीर क्लब हाउस में देखी है लेकिन वह सभ्य आचरण नहीं था.मैंने कयास लगाने की कोशिश की कि वह क्या बुदबुदा रहा था. उन्होंने यहां बंगाल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में कहा , मुझे पता है कि यह उत्साह टीवी कैमरों के लिए होता है.

मुझे लगता है कि आपको इस बदलाव को स्वीकार करना होगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बेहतरी के लिए है. पूर्व कप्तान टाइगर पटौदी की तारीफ करते हुए बेदी ने कहा ,टाइगर कभी अपना आपा नहीं खोते थे. यदि कोई खिलाड़ी शतक बनाता या विकेट लेता था तो वह उसे अपनी कैप देते थे. वह कभी जश्न में कूदते नहीं थे. यह क्रिकेट कल्चर है. उन्होंने कहा , टाइगर अपने समय से सौ बरस आगे थे. व

ह भारतीय होने पर गर्व महसूस करते थे. शुरुआती टीम बैठकों में वह हमेशा हमें दिल्ली, बंबई या कर्नाटक से आगे सोचने की कहते थे. वह हमेशा कहते थे हम सभी भारतीय हैं. बेदी ने गांगुली की भी तारीफ करते हुए कहा , उसने जीत की ललक पैदा की. उसने बदलते समय के साथ क्रिकेट के नये मानदंड कायम किये लेकिन वह उस समय ऐसा करने की स्थिति में भी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें