कोच ग्रांट फ्लावर के कारण बल्लेबाजों के प्रदर्शन में हुआ सुधार : शहजाद
कराची : पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान के बाद युवा सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर की प्रशंसा की है. शहजाद ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में सुधार के लिए कोच ग्रांट को श्रेय दिया है. शहजाद ने कहा कि फ्लावर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निखार लाने […]
कराची : पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान के बाद युवा सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर की प्रशंसा की है. शहजाद ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में सुधार के लिए कोच ग्रांट को श्रेय दिया है.
शहजाद ने कहा कि फ्लावर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निखार लाने में बड़ी भूमिका निभाई है. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में उम्दा प्रदर्शन किया है.
उन्होंने कहा , ग्रांट फ्लावर और ट्रेनर ग्रांट जुडोन ने हमारे साथ काफी मेहनत की है और हमारे प्रदर्शन का स्तर बेहतर किया है. इसके साथ ही खिलाड़ी भी लगातार हार से थक चुके थे. शहजाद ने इन आशंकाओं को भी खारिज किया कि पाकिस्तानी टीम बेहद धीमे और कम उछाल वाले विकेटों पर खेल रही है जिससे बल्लेबाजों को अगले साल विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की पिचों पर दिक्कत होगी.
उन्होंने कहा , हर टीम को घरेलू पिचों पर खेलने का फायदा होता है लेकिन हमारी तैयारी भी बेहतर है. हम इसी तरह जीतते रहे तो काफी आत्मविश्वास के साथ विश्व कप खेलने जायेंगे.