वेस्टइंडीज क्रिकेटरों को करार पर हस्ताक्षर के लिये दी गयी समय सीमा
सेंट जोंस : वेस्टइंडीज बोर्ड ने अपने खिलाडियों से चल रहे वेतन विवाद को लेकर एक पहल की है. बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे में जाने वाली टीम के खिलाडियों को करार पर हस्ताक्षर करने के लिए 18 नवंबर तक की समय सीमा दी है. इसके साथ की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिये […]
सेंट जोंस : वेस्टइंडीज बोर्ड ने अपने खिलाडियों से चल रहे वेतन विवाद को लेकर एक पहल की है. बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे में जाने वाली टीम के खिलाडियों को करार पर हस्ताक्षर करने के लिए 18 नवंबर तक की समय सीमा दी है. इसके साथ की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिये अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का एलान किया है.
भुगतान विवाद के कारण भारत दौरा बीच में रद्द करने वाले खिलाडियों को अनुबंध पर दस्तखत करने के लिये 18 नवंबर तक की समय सीमा दी है. दिनेश रामदीन की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम का कल एलान किया गया जिसे दिसंबर जनवरी में तीन टेस्ट , तीन टी20 मैच और पांच वनडे खेलने हैं.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा , सभी चयनित खिलाडियों को सूचना दे दी गई है. उनका चयन मैच दौरा अनुबंध पर हस्ताक्षर पर निर्भर करेगा जो उन्हें 11 नवंबर को भेज दिया गया है. इसने कहा , इस पर हस्ताक्षर करने की अंतिम समय सीमा 18 नवंबर शाम पांच बजे तक है.
वेस्टइंडीज टीम ने अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण भारत दौरा बीच में ही छोड़ दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने चार करोड 20 लाख डालर हर्जाने की मांग की है.
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम :
दिनेश रामदीन (कप्तान), सुलेमान बेन, जर्मेन ब्लैकवुड, क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शिवनारायण चंद्रपाल, शेल्डन कोटरेल, शेनोन गैब्रियल, क्रिस गेल, जासन होल्डर, लियोन जानसन, दिनेश रामदीन, केमार रोच, मर्लोन सैमुअल्स, जेरोम टेलर, चाडविक वाल्टन.