आईसीसी सालाना कांफ्रेंस में हिस्सा लूंगा : डालमिया
कोलकाता: बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया अगले हफ्ते लंदन में आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर शिकरत करेंगे. इससे इस मुद्दे पर चला आ रहा संदेह भी खत्म हो गया कि इस बैठक में कौन बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेगा.डालमिया ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) की विशेष बैठक के खत्म […]
कोलकाता: बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया अगले हफ्ते लंदन में आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर शिकरत करेंगे.
इससे इस मुद्दे पर चला आ रहा संदेह भी खत्म हो गया कि इस बैठक में कौन बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेगा.डालमिया ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) की विशेष बैठक के खत्म होने के बाद ईडन गार्डंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं बीसीसीआई की ओर से आईसीसी कार्यकारी बोर्ड, विकास बोर्ड और सालाना कांफ्रेंस में भाग लूंगा. ’’
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आईपीएल स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी स्कैंडल की जांच पूरी होने तक खुद को पद से अलग कर लिया था, यह पूछने पर कि क्या वह भी कांफ्रेंस में भाग लेंगे तो डालमिया ने जवाब दिया, ‘‘मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है कि श्रीनिवासन आईसीसी बैठक के लिये जा रहे हैं. ’’डालमिया कांफ्रेंस के दौरान सभी महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे जिससे श्रीनिवासन का लंदन जाना असंभव दिख रहा है.
यह पूछने पर कि क्या वह जानते हैं कि कोई अन्य भी बैठक के लिये जा रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता. हो सकता है कि सचिव संजय पटेल कार्यकारी समिति की बैठक में जा रहे होंगे.’’