12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तिहरे शतक पर है रोहित की निगाहें

कोलकाता : अपने क्रिकेट कैरियर में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की निगाह अब तिहरा शतक बनाने पर टिकी हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ आज यहां इडेन गार्डेंस पर 264 रन की रिकार्ड […]

कोलकाता : अपने क्रिकेट कैरियर में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की निगाह अब तिहरा शतक बनाने पर टिकी हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ आज यहां इडेन गार्डेंस पर 264 रन की रिकार्ड पारी खेली.वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. इस पारी के लिए स्वाभाविक था कि उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
रोहित ने मैच के बाद कहा, मैं 300 रन बनाने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करुंगा लेकिन अभी मैं 264 रन का आनंद लूंगा.यह पारी वास्तव में बेहद खास है. मेरी इडेन गार्डेंस से काफी यादें जुड़ी हुई हैं और यह मैदान मेरे दिल के काफी करीब है. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि मैं पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी करने में सफल रहा.मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी.मैं अधिक से अधिक समय क्रीज पर बिताना चाहता था और आखिर में मैं ऐसा करने में सफल रहा.

रोहित ने विराट कोहली के साथ 202 रन की साझेदारी की.भारतीय कप्तान आखिर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे.इस बारे में रोहित ने कहा, विराट मेरी गलती से रन आउट हुआ.इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं लेकिन इसको लेकर गिला शिकवा नहीं है. यह महत्वपूर्ण साझेदारी थी और उसका विकेट गंवाना काफी निराशाजनक था.

लेकिन मैंने खुद से कहा कि आउट नहीं होना है और आखिर तक क्रीज पर जमे रहना है. रोहित से पूछा गया कि उनकी पारी का सर्वश्रेष्ठ शॉट कौन सा था, उन्होंने कहा, किसी एक शाट का चयन करना मुश्किल है. मैं वास्तव में किसी एक शॉट को नहीं चुन सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें