Loading election data...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने में सचिन ने जतायी असमर्थता

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जायेंगे. प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के लिए आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने के लिए सचिन तेंदुलकर को आमंत्रित किया था लेकिन पूर्व प्रतिबद्धताओं की वजह से चैंपियन क्रिकेटर ने दौरे पर जाने में अपनी असमर्थता जतायी. सूत्रों के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 11:25 AM

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जायेंगे. प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के लिए आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने के लिए सचिन तेंदुलकर को आमंत्रित किया था लेकिन पूर्व प्रतिबद्धताओं की वजह से चैंपियन क्रिकेटर ने दौरे पर जाने में अपनी असमर्थता जतायी.

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय ने तेंदुलकर को निमंत्रण भेजा था लेकिन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया के दौरे के समय ही आंध्र प्रदेश में एक कार्यक्रम होने की वजह से निमंत्रण ठुकराना पड़ा. तेंदुलकर राज्य सभा सदस्य भी हैं और पीएमओ ने जब उन्हें आमंत्रण भेजा था तब वह अपनी आत्मकथा प्लेइंग इट माई वे के विमोचन के लिए लंदन में थे.

एक सूत्र ने कहा, उस दौरान दूसरी प्रतिबद्धताओं होने के अलावा वह पहले ही आदर्श ग्राम योजना के तहत गुडूर मंडल की नेरनुरु पंचायत के पुट्टमराजू कंद्रिगा गांव को गोद लेने के लिए आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जाने की प्रतिबद्धता जता चुके हैं. तेंदुलकर अक्तूबर के आखिरी हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया गये थे जहां उन्हें ब्रैडमैन फाउंडेशन ने सम्मानित किया था.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने एक तरह की क्रिकेट कूटनीति के तहत पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव और सुनील गावस्कर को ऑस्ट्रेलिया के तीन शहरों – सिडनी, कैनबरा और मेलबर्न के दौरे पर जाने वाले अपने आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाने का फैसला किया है.

प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं और इस दौरान वह ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का भी दौरा करेंगे जहां 2015 विश्व कप का फाइनल मैच आयोजित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version