मेलबर्न : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पांच दिनों के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंच गये हैं. अपने यात्रा के दौरान मोदी ऑस्ट्रेलिया के कई स्थानों का दौरा करेंगे और भारतीय लोगों के साथ मिलेंगे. कार्यक्रम के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे विश्व कप कार्यक्रम को लेकर भी दिलचस्पी दिखायी है.
मोदी अपने ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान 161 साल पुराने मेलबर्न क्रिकेट मैदान का दौरा करेंगे और 2015 विश्व कप ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिचवायेंगे जिसमें ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट भी उनके साथ होंगे.