ICC के श्रेष्‍ठ क्रिकेटर चुने गये जॉनसन, पोंटिंग और क्‍लार्क के बाद तीसरे ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी बने

दुबई : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया.जानसन ने अपने कैरियर में दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग (2006) और माइकल क्लार्क (2013) के बाद यह सम्मान पाने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेटर हैं. 26 अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 4:29 PM

दुबई : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया.जानसन ने अपने कैरियर में दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग (2006) और माइकल क्लार्क (2013) के बाद यह सम्मान पाने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेटर हैं. 26 अगस्त 2013 से 17 सितंबर 2014 की वोटिंग अवधि में जानसन ने 15.23 की औसत से 59 टेस्ट विकेट लिये जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसने पिछले साल दिसंबर में एडीलेड में 40 रन देकर सात विकेट चटकाये.

वनडे में जानसन ने 16 मैचों में 21 विकेट लिये. 2004 में पुरस्कार शुरु होने के बाद से जानसन अपने हमवतन रिकी पोंटिंग के बाद दो बार गैरी सोबर्स ट्राफी जीतने वाले दूसरे खिलाडी हैं. जानसन 2009 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं जबकि पोंटिंग ने 2006 और 2007 में पुरस्कार जीता था.
अन्य विजेताओं में राहुल द्रविड (2004), जाक कैलिस और एंड्रयू फ्लिंटाफ (2005), शिवनारायण चंद्रपाल (2008), सचिन तेंदुलकर (2010), जोनाथन ट्राट (2011) , कुमार संगकारा (2012) और माइकल क्लार्क (2013) शामिल हैं. जानसन ने कहा , कुछ महान खिलाडियों ने यह पुरस्कार जीता है और यह विशेष सम्मान है.

Next Article

Exit mobile version