कल धौनी के शहर में क्लीन स्वीप के इरादे से खेलेगी टीम इंडिया

रांची : श्रीलंका के साथ खेले जा रही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. कल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के गृहनगर में श्रृंखला का अंतिम मैच खेला जाना है. लेकिन धौनी इस मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं. टीम इंडिया कल यहां खेले जाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 4:02 PM

रांची : श्रीलंका के साथ खेले जा रही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. कल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के गृहनगर में श्रृंखला का अंतिम मैच खेला जाना है. लेकिन धौनी इस मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं. टीम इंडिया कल यहां खेले जाने वाले श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मुकाबले में जीत दर्जकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

विश्व कप में 100 दिन से भी कम समय बचा है और ऐसे में अपना बढ़ा हुआ मनोबल बरकरार रखने के लिए पहले ही श्रृंखला जीत चुकी विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम 5-0 से जीत दर्ज करना चाहेगी.

भारत ने जहां पहले तीन मुकाबले शानदार तरीके से अपने नाम किये वहीं चौथा मुकाबला ऐतिहासिक रहा क्योंकि मैच में रोहित शर्मा ने 264 रनों की पारी खेलकर अपना नाम रिकार्ड बुक में दर्ज करा लिया. साथ ही उनकी पारी के सहारे भारत ने मैच में श्रीलंका को 153 रनों से हराया.

श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने माना है कि एक के बाद एक शर्मनाक हार से उनकी टीम के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है. सबसे परेशानी की बात ये है कि वे भारत को टक्कर भी नहीं दे पा रहे हैं.

जहां तेज गेंदबाजी लसिथ मलिंगा की गैर मौजूदगी में श्रीलंकाई गेंदबाजी में आक्रामकता नजर नहीं आयी वहीं टीम का क्षेत्ररक्षण भी प्रभावशाली नहीं है. संयोगवश रोहित श्रृंखला में भारत के तीसरे ऐसे शतकवीर रहे हैं जिनकी पारी की शुरुआती में कैच छोड़ दिया गया था. रोहित जब चार रन पर खेल रहे थे तब थिसारा परेरा ने उनका एक आसान कैच छोड़ दिया और यह कैच छोड़ना उनकी पूरी टीम को काफी महंगा पडा.

रोहित इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में अंगुली की चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे और वापसी के बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दमदार पारी खेली.

रोहित श्रृंखला के पहले तीन मैचों में नहीं खेले थे लेकिन चौथे मुकाबले में जब उन्हें शिखर धवन की जगह लाया गया तो उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दोहरा शतक जमा दिया.

मुंबई के इस बल्लेबाज ने दर्शनीय पारी खेलते हुए जहां 100 गेंदों में अपने पहले 100 रन पूरे किये वहीं अगले 164 रन केवल 73 गेंदों पर बनाये.रोहित की यह पारी श्रीलंकाइयों को डराती रहेगी और जब वह कल यहां के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में खेलने उतरेंगे तब भी यह उनके जेहन में रहेगा.

भारतीय टीम के केवल एक बल्लेबाज ने ही नहीं बल्कि पूरे शीर्ष क्रम ने टीम के अच्छे प्रदर्शन में योगदान दिया है चाहे वह सलामी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे हों या तीसरे क्रम पर आने वाले अंबाती रायडू. साथ ही कप्तान विराट कोहली ने भी अपने सह खिलाडि़यों को बढ़ावा देने में गजब की परिपक्वता दिखायी है.

पिछले मैच में कोहली ने 66 रनों की धर्यपूवर्क पारी खेलकर रोहित को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक दी. दोनों ने 202 रनों की अच्छी साझेदारी की थी.

गेंदबाजी विभाग में उमेश यादव ने अच्छा प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा 10 विकेट लिये हैं जबकि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाल अक्षर पटेल चार मुकाबलों में नौ विकेट चटकाकर रवींद्र जडेजा के लिए कड़े प्रतिस्पर्धी के तौर पर सामने आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version