18 नवंबर को बीसीसीआई की आपात बैठक, श्रीनिवासन लेंगे हिस्सा
नयी दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित मुद्गल समिति की रिपोर्ट में बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख एन श्रीनिवासन का नाम आने के बाद चार हफ्ते के लिए स्थगित की गयी बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा (एजीएम) की बैठक के कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बीसीसीआई ने 18 नवंबर […]
नयी दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित मुद्गल समिति की रिपोर्ट में बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख एन श्रीनिवासन का नाम आने के बाद चार हफ्ते के लिए स्थगित की गयी बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा (एजीएम) की बैठक के कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बीसीसीआई ने 18 नवंबर को कार्य समिति की एक आपात बैठक बुलायी है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आज कहा, बीसीसीआई के वकील कार्य समिति के सदस्यों को हालात और कानूनी आशयों की जानकारी देंगे.स्पष्ट रुप से बीसीसीआई द्वारा एजीएम के लिए एक नयी तारीख की घोषणा करने के लिए कार्य समिति की बैठक की जरूरत होती.एजीएम के अब दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है.
उच्चतम न्यायालय की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होने वाली है, बीसीसीआई ने एजीएम को स्थगित करने का फैसला किया.ऐसा उसने मुख्य रूप से इसलिए किया क्योंकि अधिकतर सदस्य श्रीनिवासन का नाम पाक साफ चाहते थे.श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए दौड़ में हैं.