Loading election data...

धौनी की गैर मौजूदगी से रांची वनडे को लेकर दर्शकों में उत्साह नहीं

रांची : रांची के लाडले महेंद्र सिंह धौनी आज के मुकाबले में नहीं खेलेंगे. धौनी के नहीं खेलेने के कारण भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पांचवें वनडे को लेकर कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा. मैच भले ही रविवार को हो रहा है लेकिन मेजबान संघ के अनुसार जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर धौनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:29 AM

रांची : रांची के लाडले महेंद्र सिंह धौनी आज के मुकाबले में नहीं खेलेंगे. धौनी के नहीं खेलेने के कारण भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पांचवें वनडे को लेकर कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा.

मैच भले ही रविवार को हो रहा है लेकिन मेजबान संघ के अनुसार जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर धौनी की गैर मौजूदगी में खाली रहेगा. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया , अभी तक 40 प्रतिशत टिकट बिके हैं और मुफ्त पास को मिलाकर करीब 20000 लोग कल मैच देखने पहुंचेंगे. यहां धौनी के खेलने पर भीड़ जुटती है.

यह 19 जनवरी के बाद इस मैदान पर पहला वनडे है. इस मैच को लेकर पिछली बार की तरह कोई उत्साह नहीं है. भारत टीम आई और सुबह तीन घंटे अभ्यास भी किया. धौनी अंगूठे में हेयरलाइन फ्रेक्चर के कारण श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिसंबर से पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे.

धौनी हालांकि मैच देखने आयेंगे और समझा जाता है कि उन्‍होंने भारतीय टीम के लिये अपने घर पर डिनर भी रखा है. मैच को लेकर दर्शकों की रुचि कम होने का एक और कारण यहां 25 नवंबर से पांच चरण में होने वाले चुनाव भी है.

Next Article

Exit mobile version