श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे नहीं खेलेंगे सुरेश रैना

रांची : श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीम में बायें हाथ के बल्‍लेबाज सुरेश रैना को आराम दिया गया है. वह आखिरी वनडे में टीम का हिस्‍स नहीं होंगे. श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना को आखिरी वनडे के लिये आराम देने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:57 AM

रांची : श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीम में बायें हाथ के बल्‍लेबाज सुरेश रैना को आराम दिया गया है. वह आखिरी वनडे में टीम का हिस्‍स नहीं होंगे. श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना को आखिरी वनडे के लिये आराम देने का फैसला किया है.

भारत के सहायक कोच संजय बांगड ने पत्रकारों से कहा , आज के मैच में सुरेश रैना नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा , उन्हें आराम दिया गया है. उनके अलावा सभी चयन के लिये उपलब्ध है. रैना के नहीं खेलने से भारत की टीम 13 सदस्यीय रह गई है और ऐसे में महाराष्ट्र के बल्लेबाज केदार जाधव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है.

बांगड ने कहा , जिन खिलाडियों को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है, उन्हें उतारा जा सकता है. सभी को मौके दिये जा रहे हैं. जाधव ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये अपने पहले मैच में 29 गेंद में 50 रन बनाये थे. उन्होंने आज नेट पर कोच डंकन फ्लेचर के मार्गदर्शन में काफी देर अभ्यास किया. वहीं श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट ले चुके उमेश यादव ने गेंदबाजी अभ्यास नहीं किया. ऐसी संभावना है कि उनकी जगह कर्नाटक के तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को उतारा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version