13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में हराया, श्रृंखला 1-1 की बराबरीर पर

पर्थ : द‍क्षिण अफ्रीका ने अपने तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में हरा दिया और श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को कम स्कोर पर समेटने में कामयायब रही. अफ्रीका के गेंदबाज मोर्कल ने 21 रन देकर पांच विकेट लिये […]

पर्थ : द‍क्षिण अफ्रीका ने अपने तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में हरा दिया और श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को कम स्कोर पर समेटने में कामयायब रही.

अफ्रीका के गेंदबाज मोर्कल ने 21 रन देकर पांच विकेट लिये और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 41.4 ओवर में 154 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी. उनके अलावा डेल स्टेन ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल मिशेल मार्श (67) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये.

दक्षिण अफ्रीका के सामने छोटा लक्ष्य था लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (43 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने उसे यहां तक पहुंचने के लिये काफी पसीना बहाना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने केवल 27.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया लेकिन विकेट गिरने के कारण उसके लिये जीत आसान नहीं रही. दक्षिण अफ्रीका ने आखिर में सात विकेट पर 157 रन बनाये.

पहला मैच 32 रन से गंवाने वाले दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. उसके तीन बल्लेबाज क्विंटन डिकाक (4), हाशिम अमला (10) और रिली रोसो (30) के आउट होने से स्कोर तीन विकेट पर 64 रन हो गया. कप्तान एबी डिविलियर्स ने हालांकि 48 रन की समझबूझ भरी पारी खेली.

डिविलियर्स ने फाफ डु प्लेसिस (19) के साथ चौथे विकेट के लिये 49 रन जोडे लेकिन एक स्कोर पर दो विकेट गंवाने से स्कोर पांच विकेट पर 113 रन हो गया. डिविलियर्स अर्धशतक पूरा नहीं कर पाये और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने के बाद हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौटे. डेविड मिलर (नाबाद 22) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

इससे पहले मार्श को छोडकर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण का डटकर सामना नहीं कर पाया. मार्श ने आखिरी बल्लेबाज के रुप मे आउट होने से पहले अपनी अर्धशतकीय पारी में 88 गेंदों का सामना किया तथा तीन चौके और दो छक्के लगाये.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसका शीर्ष क्रम बुरी तरह लडखडा गया और 12वें ओवर में ही उसका स्कोर चार विकेट पर 34 रन हो गया. मोर्कल ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (शून्य) को विकेटकीपर डिकाक के हाथों कैच कराया. वार्नर को पहले नाबाद दिया गया लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद उनके दस्ताने से लगकर गयी थी. एरोन फिंच (आठ), शेन वाटसन (11) और स्टीवन स्मिथ (10) भी अधिक देर तक नहीं टिक पाये.

कार्यवाहक कप्तान जार्ज बेली (25) और मार्श ने पांचवें विकेट के लिये 58 रन जोडकर उम्मीद जगायी लेकिन फिलैंडर की गेंद पर डु प्लेसिस ने बेली का शानदार कैच लेकर आस्ट्रेलिया को फिर संकट में डाल दिया. मैथ्यू वेड (19) का आउट होना विवादास्पद रहा. मोर्कल की गेंद पर उन्हें पहले विकेट के पीछे कैच की अपील पर आउट नहीं दिया गया लेकिन तीसरे अंपायर ने लंबे विचार विमर्श के बाद फैसला बदल दिया. मोर्कल ने इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) और मिशेल जानसन (तीन) को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें