Loading election data...

जब सचिन तेंदुलकर बन गये थे भारत की ग्रोस नेशनल हैप्पीनेस

ब्रिस्बेन : ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट मैदान के अपने दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां क्रिकेट के रंग में रंग गये. क्वीसलैंड के प्रधानमंत्री कैंपबेल न्यूमैन ने मोदी के लिए आज नाश्ते की बैठक आयोजित की थी जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कैस्प्रोविच भी मौजूद थे. कैस्प्रोविच ने वहां मौजूद लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 2:03 PM

ब्रिस्बेन : ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट मैदान के अपने दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां क्रिकेट के रंग में रंग गये. क्वीसलैंड के प्रधानमंत्री कैंपबेल न्यूमैन ने मोदी के लिए आज नाश्ते की बैठक आयोजित की थी जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कैस्प्रोविच भी मौजूद थे.

कैस्प्रोविच ने वहां मौजूद लोगों को तब हंसने पर मजबूर कर दिया जब उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर उनकी गेंदों पर चौके-छक्के जड़ते थे तब भारतीय कैसे खुश होते थे और लगता था कि भारत की सकल राष्ट्रीय खुशी (ग्रोस नेशनल हैप्पीनेस) सचिन तेंदुलकर ही हैं. क्वींसलैंड के रहने वाले पूर्व क्रिकेटर ने मोदी से हाथ मिलाया और बातीचत की.

कैनबरा में कल अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबट के साथ शिखर वार्ता में शामिल होने और ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित करने के बाद मोदी कल शाम को ही मेलबर्न जाएंगे जहां वह प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का दौरा करेंगे.

एमसीजी की दर्शक क्षमता एक लाख से अधिक है. प्रधानमंत्री मोटी ने अपने इस दौरे से पहले ट्विटर पर लिखा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और भारत का एक साझा जुनून है. मैं प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट मैदान में अपनी मेजबानी के लिए प्रधानमंत्री टोनी एबट का आभार जताता हूं.

Next Article

Exit mobile version