भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं खेलेंगे क्लार्क

सिडनी : 4 दिसंबर से ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले चार मैचों की श्रृंखला में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान माइकल क्‍लार्क नहीं खेल पाएंगे. क्लार्क हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से श्रृंखला से बाहर रह सकते हैं. इस खबर के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों को झटका लगा है. यहां मीडिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 2:45 PM

सिडनी : 4 दिसंबर से ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले चार मैचों की श्रृंखला में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान माइकल क्‍लार्क नहीं खेल पाएंगे. क्लार्क हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से श्रृंखला से बाहर रह सकते हैं. इस खबर के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों को झटका लगा है.

यहां मीडिया में आयी खबरों के अनुसार 33 वर्षीय क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के एक मैच में चोटिल हो गए थे और उनकी सर्जरी किए जाने की संभावना है. टीम परफॉर्मेंस कोच पैट हॉवर्ड ने फैयरफैक्स मीडिया से कहा, हम विश्व कप और एशेज श्रृंखला पर ध्यान दे रहे हैं और अगर वह भारत के साथ टेस्ट श्रृंखला के लिए दुरुस्त होंगे तो उसमें भी खेलेंगे.

भारत के खिलाफ श्रृंखला में क्लार्क के खेलने के बारे में सवाल पूछे जाने पर हॉवर्ड ने कहा, लेकिन हमने उन्हें तेजी से वापसी करते देखा है और उनका एक या दो टेस्ट खेलना और फिर हालत का पूरी तरह बिगड जाना सही नहीं होगा.हमने नाथन कौल्टर-नील (तेज गेंदबाज) को हैमस्ट्रिंग की सर्जरी के बाद आठ हफ्तों में वापसी करते देखा है और साफ तौर पर इसे देखकर एक संभावना जगती है.
107 टेस्ट मैच खेल चुके क्लार्क करीब चार महीने में तीसरी बार हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं. साथ ही उनकी पीठ की तकलीफ भी बार बार सामने आ रही है. हॉवर्ड ने कहा कि उनका ध्यान क्लार्क के करियर का विस्तार करना है.

Next Article

Exit mobile version