Loading election data...

कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा, सबसे तेज 21 शतक बनाने वाले बल्‍लेबाज बने

रांची : भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों कारनामा पर कारनामा दिखा रहे हैं. उन्‍हें टीम के रेगुलर कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की जगह टीम का कार्यवाहक कप्‍तान बनाया गया. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में उन्‍होंने मेहमान टीम को 5-0 से जबरदस्‍त पटखनी दी है. भारतीय टीम की इस बेहतरीन जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 3:11 PM

रांची : भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों कारनामा पर कारनामा दिखा रहे हैं. उन्‍हें टीम के रेगुलर कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की जगह टीम का कार्यवाहक कप्‍तान बनाया गया. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में उन्‍होंने मेहमान टीम को 5-0 से जबरदस्‍त पटखनी दी है.

भारतीय टीम की इस बेहतरीन जीत में कप्‍तान को‍हली की भूमिका अहम रही है. उन्‍होंने पूरी सीरीज में शानदार खेलकाप्रदर्शन किया और साथ ही एक सफल कप्‍तानी की भूमिका में भी रहे. उन्‍होंने पूरी श्रृंखला में पांच मैच खेलकर 339 रन बनाये. इस पारी में उन्‍होंने 1 शतक और दो अर्धशतक लगाये और श्रीलंका के कप्‍तान मैथ्‍यूज के बाद सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों में दूसरे स्‍थान पर रहे. मैथ्‍यूज ने पांच मैच खेलकर 339 रन बनायेजिसमें उनके भी एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.

बहरहाल कप्‍तान कोहली ने रांची वनडे में एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. उन्‍होंने भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया है. दरअसल कोहली सबसे अधिक तेज गति से 21 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्‍होंने 138वीं वनडे पारी में 21 शतक जमाया है. दूसरे स्थान पर मौजूद सचिन तेंडुलकर ने 200वीं पारी में 21वां शतक जमाया था. इसके अलावा कोहली ने वर्ष 2014 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर आ गये हैं. कोहली ने 2014 में 21 मैच खेलकर 1054 रन बनाये हैं.
कोहली से आगे अभी श्रीलंका के कप्‍तान एंजेलो मैथ्‍यूज ने इस वर्ष 25 मैच खेले हैं और सर्वाधिक 1062 रन बनाये हैं. हालांकि दोनों खिलाड़ी में रन का कोई लंबा फासला नहीं है. अगर कोहली को और वनडे खेलने का मौका मिलता है तो ऐसी संभावना है कि वह मैथ्‍यूज को पछाड़कर आगे निकल जाएंगे.
* सौरभ गांगुली से केवल एक कदम दूर कोहली
भारत के सबसे स्‍टाइलिस्‍ट बल्‍लेबाजों में शामिल विराट कोहली ने रांची वनडे में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए सबसे तेज 21 शतक लगाया है. वह अब भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरभ गांगुली के रिकार्ड तोड़ने से केवल एक कदम दूर रह गये हैं. सौरभ गांगुली ने अपने वनडे करियर में 22 शतक लगाये हैं. गांगुली ने 311 पारियों में 22 शतक बनाया है.
* कोहली हर छह पारियों में बना रहे हैं शतक
टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्‍तान विराट को‍हली सबसे तेज गति के साथ रन बना रहे हैं. उन्‍होंने इस वर्ष एक शतक और दो अर्धशतक के बदौलत 1029 रन बना लिया है. इसके अलावा उनके वनडे मैच में दिलचस्‍प आंकड़ें हैं. उन्‍होंने हर छह पारियों में एक शतक लगाया है. उन्‍होंने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर को काफी पीछे छोड़ दिया है. उन्‍होंने न केवल सचिन को पीछे छोड़ा है बल्कि इस मामले में वह रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और पूर्व कप्‍तान सौरभ गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है.
सचिन जहां 9.22 पारियों में एक शतक लगाया है, वहीं रिकी पोंटिंग हर 12.16 पारियों में शतक लगाया है. सनथ जयसूर्या ने हर 21.65 पारियों में शतक बनाया है और सौरभ गांगुली ने हर 14.13 पारियों में शतक लगाया है. इस प्रकार कोहली का सफर काफी रफ्तार पर है.

Next Article

Exit mobile version