रांची : श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में युवा क्रिकेटर अक्षर पटेल के हरफनमौला प्रदर्शन से टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली काफी प्रभावित हैं. उन्होंने इस युवा खिलाड़ी कर जमरक प्रशंसा की है.
कोहली ने ने संकेत दिया कि बाएं हाथ के स्पिनर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होने वाले 2015 में विश्व कप के लिए टीम में शामिल के लिए तरजीह दी जा सकती है. कल खत्म हुई वनडे श्रृंखला में पटेल के एक हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर उभरने का मतलब है कि आर अश्विन टीम में एक स्पिनर की जगह के लिए अब और सीधे विकल्प नहीं होंगे.
श्रीलंका को श्रृंखला में 5-0 से हराने के बाद कोहली ने यहां संवाददाताओं से कल यहां कहा, उम्मीद के अनुसार अगर उन्होंने (पटेल) इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखा और आत्मसंयम दिखाया तो बल्लेबाजी क्रम में उन्हें कुछ दूसरे लोगों पर तरजीह दी जा सकती है. आपको पता नहीं होता कि बदलाव कब आ जाए. मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं उनके लिए खुश हूं. उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, उम्मीद है कि हम उन्हें आगामी श्रृंखला में (बल्लेबाजी) क्रम में उपर देखेंगे.
पांच मैचों में 11 विकेटों के साथ गुजरात का यह स्पिन गेंदबाज साथी तेज गेंदबाज उमेश यादव को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज रहा. यादव को यहां खेले गए आखिरी मैच में आराम दिया गया था. कोहली ने पटेल की तारीफ करते हुए कहा, वह आत्मविश्वास से लबरेज हैं. जब मैं रिंग के भीतर सात क्षेत्ररक्षक रखने जा रहा होता हूं वह कभी भी ना नहीं कहते. उन्हें भरोसा होता है कि वह क्षेत्ररक्षण की बनावट के अनुरुप गेंदबाजी कर सकते हैं, वह आगे आते हैं और बल्लेबाज को पीछे रहने पर मजबूर कर देते हैं.