वर्ल्ड कप के दौरान Fielding restrictions का फायदा नहीं मिलेगा : कोहली
नयी दिल्ली : भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली का मानना है कि अगले साल होने जा रहे वर्ल्ड कप के दौरान क्षेत्ररक्षण की पाबंदी का ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने बताया कि वर्तमान नियम का बल्लेबाजों को केवल उपमहाद्वीप में फायदा मिलता है. कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में अगले […]
नयी दिल्ली : भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली का मानना है कि अगले साल होने जा रहे वर्ल्ड कप के दौरान क्षेत्ररक्षण की पाबंदी का ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने बताया कि वर्तमान नियम का बल्लेबाजों को केवल उपमहाद्वीप में फायदा मिलता है. कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप में स्थिति एकदम भिन्न होगी.
श्रीलंका के खिलाफ 5-0 से क्लीन स्वीप करने की जीत में भारत की अगुवाई करने वाले कोहली रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुड और स्वयं उनकी शतकीय पारियों के बारे में पूछ गये सवाल का जवाब दे रहे थे.उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि केवल क्षेत्ररक्षण में पाबंदी (30 गज के सर्कल के बाहर चार क्षेत्ररक्षक रखना) के कारण बल्लेबाज बडे स्कोर बना रहे हैं. हां क्षेत्ररक्षण की पाबंदी से फायदा मिलता है लेकिन केवल भारत और उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में जहां पिचें बल्लेबाजी के लिये अनुकूल होती हैं.