विश्वकप 2015 के लिए नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

केनबरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के पांचवें दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित किया और अगले वर्ष यहां आयोजित होने वाले विश्वकप क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं दीं. नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सर डॉन ब्रेडमैन और सचिन तेंदुलकर का उल्लेख किया. उन्होंने दोनों देशों के महान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 11:41 AM

केनबरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के पांचवें दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित किया और अगले वर्ष यहां आयोजित होने वाले विश्वकप क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं दीं.

नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सर डॉन ब्रेडमैन और सचिन तेंदुलकर का उल्लेख किया. उन्होंने दोनों देशों के महान क्रिकेटरों का जिक्र इस दौरान किया.

उन्होंने कहा कि जब तक ऑस्ट्रेलिया में शेन वॉर्न नहीं आये थे ऑस्ट्रेलिया भारतीय स्पिनरों से प्रभावित था और हम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों से.भाषण की समाप्ति पर भी नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप के सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Next Article

Exit mobile version