PM नरेंद्र मोदी ने दिग्‍गजों के साथ किया विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण

मेलबर्न : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑस्‍ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेट स्‍टेडियम में अगले साल होने जा रहे विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण किया. इस मौके पर मोदी के साथ भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गवास्‍कर, द वॉल के नाम से विख्‍यात वीवीएस लक्षमण और देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 2:39 PM

मेलबर्न : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑस्‍ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेट स्‍टेडियम में अगले साल होने जा रहे विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण किया. इस मौके पर मोदी के साथ भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गवास्‍कर, द वॉल के नाम से विख्‍यात वीवीएस लक्षमण और देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट मौजूद थे.

गौरतलब हो कि ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में अगले साल फरवरी से विश्व कप की शुरूआती होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व कप के अनावरण का कार्यक्रम पहले से ही तय था. इस मौके के लिए कपिल देव,गवास्‍कर और वीवीएस लक्षमण पहले से ही ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच चुके थे.

* मोदी ने पीएम एबॉट के साथ ली सेल्‍फी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेलबर्न में आइसीसी वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट के साथ सेल्‍फी भी खिंचवायी. मोदी कोई मौके पर सेल्‍फी से नहीं चुकते हैं.

Pm नरेंद्र मोदी ने दिग्‍गजों के साथ किया विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण 3

मोदीनेविश्वकप के लिए शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के पांचवें दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित किया और अगले वर्ष यहां आयोजित होने वाले विश्वकप क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं दीं.

नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सर डॉन ब्रेडमैन और सचिन तेंदुलकर का उल्लेख किया. उन्होंने दोनों देशों के महान क्रिकेटरों का जिक्र इस दौरान किया.

Pm नरेंद्र मोदी ने दिग्‍गजों के साथ किया विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण 4

Next Article

Exit mobile version