मोदी और एबॉट की प्रेस कांफ्रेंस में क्रिकेट की धूम

कैनबरा : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया में क्रिकेट की दीवानगी चरम पर है. खासकर अगले साल होने जा रहे विश्व कप को लेकर तो और भी. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष राजनेताओं के बीच मुलाकात कर रहे थे तो सुर्खियों में क्रिकेट ही था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 3:44 PM

कैनबरा : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया में क्रिकेट की दीवानगी चरम पर है. खासकर अगले साल होने जा रहे विश्व कप को लेकर तो और भी. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष राजनेताओं के बीच मुलाकात कर रहे थे तो सुर्खियों में क्रिकेट ही था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने सबसे पहले क्रिकेट का जिक्र किया. एबॉट ने कहा कि उनके देश के लोग भारत को क्रिकेट से जोड़कर देखते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये मोदी के पास बोर्ड पर काफी रन हैं.

मोदी ने कहा , हम डॉन ब्रैडमेन और सचिन तेंदुलकर सरीखे महान क्रिकेटरों की उपलब्धियों पर मिलकर फख्र करते हैं. ऑसंसद को संबोधित करते हुए कहा , हम ऑस्ट्रेलिया की रफ्तार के कायल है जिस तरह से आप हमारी फिरकी के मुरीद रहे हैं, बेशक शेन वार्न के आने से पहले. मोदी ने ऑस्ट्रेलिया को अगले साल विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी के लिये शुभकामनायें भी दी.

Next Article

Exit mobile version