विकेट की कद्र करना सीख गये शिखरः लक्ष्मण

नयी दिल्ली: चैम्पियंस ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को नैसर्गिक प्रतिभा का धनी बताते हुए भारत के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि यह सलामी बल्लेबाज अब अपने विकेट की इज्जत करना सीख गया है जिससे उसके खेल में निखार आया है. लक्ष्मण ने कहा ,‘‘ शिखर ने आस्ट्रेलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

नयी दिल्ली: चैम्पियंस ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को नैसर्गिक प्रतिभा का धनी बताते हुए भारत के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि यह सलामी बल्लेबाज अब अपने विकेट की इज्जत करना सीख गया है जिससे उसके खेल में निखार आया है.

लक्ष्मण ने कहा ,‘‘ शिखर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया. वह स्वाभाविक प्रतिभा का धनी है और दिल्ली, उत्तर क्षेत्र तथा सनराइजर्स हैदराबाद के लिये आईपीएल में यह साबित कर चुका है.’’ आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मेंटर इस स्टायलिश बल्लेबाज ने कहा ,‘‘ अब फर्क इतना है कि वह अपने विकेट की अधिक इज्जत करता है और आसानी से उसे गंवाता नहीं.

इससे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील कर पा रहा है.’’ उन्होंने चैम्पियंस ट्राफी में खिताबी जीत का श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और पूरी टीम को देते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने टूर्नामेंट से ठीक पहले भारत में हुए घटनाक्रम को भुलाकर खेल पर फोकस किया, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा ,‘‘ पूरी टीम बधाई की पात्र है. भारत में हुए घटनाक्रम को भुलाकर जिस तरह उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगाया, वह अदभुत है. एमएस धौनी हमेशा से अच्छा कप्तान रहा है और उसका शांतचित्त रवैया टीम के लिये बहुत अच्छा है.’’

लक्ष्मण ने कहा कि कप्तान से हौसलाअफजाई मिलने से खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर होता है और रविंद्र जडेजा इसका अच्छा उदाहरण है. उन्होंने कहा ,‘‘ धौनी ने टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कुछ बहुत अच्छे फैसले लिये. कल के मैच में भी और पहले भी. इसके अलावा उन्होंने अपने खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया जिसका अच्छा उदाहरण जडेजा है. प्रतिभा को पहचानना और उससे अच्छा प्रदर्शन कराना एक कप्तान की जिम्मेदारी है और जडेजा अब टीम इंडिया के लिये पूंजी साबित हो रहा है.’’

उन्होंने यह भी कहा कि चैम्पियंस टीम से ठीक पहले आईपीएल खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को अतिरिक्त फायदा मिला. लक्ष्मण ने कहा ,‘‘ भारतीय खिलाड़ी दो महीने आईपीएल खेलकर चैम्पियंस ट्राफी के लिये गए थे. वे अच्छे फार्म में और अधिक मैच फिट थे जिससे उन्हें उस तरह खेलने में मदद मिली, जैसा उन्होंने खेला.’’ उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने अभ्यास मैच से ही बेहतरीन क्रिकेट खेला और अंत तक उस लय को कायम रखा. उन्होंने कहा ,‘‘ श्रीलंका के खिलाफ पहले अभ्यास मैच से ही भारत के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला शुरु हो गया. इसके बाद दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को जिस अंदाज में हराया, उससे टीम का आत्मविश्वास कई गुना बढा. ये दोनों मैच काफी महत्वपूर्ण थे.’’

Next Article

Exit mobile version