भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 34 रनों से रौंदा

मैसूर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 34 रनों से हराकर नया इतिहास रचा है. यह पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने यह कारनामा किया हो. भारतीय टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका हरमनप्रीत कौर का रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:58 AM

मैसूर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 34 रनों से हराकर नया इतिहास रचा है. यह पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने यह कारनामा किया हो.

भारतीय टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका हरमनप्रीत कौर का रहा है. हरमनप्रीत ने दोनों पारियों में नौ विकेट लिये. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे और आखिरी दिन ही हरा दिया. तिरुष कामिनी (192) और पूनम राउत (130) की शानदार पारियों के सहारे मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी छह विकेट खोकर 400 रनों पर घोषित की थी और फिर मेहमान टीम को उनकी पहली पारी में 234 रनों पर ऑल आउट कर दिया था.

फॉलो ऑन होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम दूसरी पारी में 78.2 में केवल 132 रनों पर सिमट गयी और इस तरह भारत को दोबारा बल्लेबाजी नहीं करनी पडी.

आज अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 83 रनों से शुरु करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पारी की हारी से बचने के लिए 83 रन चाहिए थे लेकिन उसके आखिरी चार बल्लेबाज केवल 37.2 ओवरों तक ही टिक पाए और लंच के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी खत्म हो गयी.

तृषा चेट्टी (35) और क्लो ट्रायोन (30 नाबाद) हालांकि कुछ देर पिच पर डटी रहीं. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. तृषा के आउट होते ही बल्लेबाजी क्रम दोबारा चरमरा गया और निचले क्रम की तीनों बल्लेबाज केवल 12 रन जोड़कर आउट हो गयीं.

पहली पारी में 44 रन देकर पांच विकेट लेने वाली हरमनप्रीत ने अपनी दूसरी पारी में 41 रन देकर चार विकेट लिए. झूलन गोस्वामी (21 रन देकर दो विकेट) और पूनम यादव (22 रन देकर 2 दो विकेट) ने बाकी के चार विकेट आपस में बांट लिए.

Next Article

Exit mobile version