फिर रूठा वीरू-गंभीर का बल्ला
राजकोट : भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का फ्लॉप शॉ अब भी जारी है. दोनों खिलाडियों के खराब प्रदर्शन से दिल्ली की टीम विजय हजारे ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल में मुंबई के हाथों छह विकेट से हार गई. राष्ट्रीय एक दिवसीय चैम्पियनशिप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में […]
राजकोट : भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का फ्लॉप शॉ अब भी जारी है. दोनों खिलाडियों के खराब प्रदर्शन से दिल्ली की टीम विजय हजारे ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल में मुंबई के हाथों छह विकेट से हार गई.
राष्ट्रीय एक दिवसीय चैम्पियनशिप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे गंभीर (22) और सहवाग (9) एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई दिल्ली टीम 42.3 ओवर में 157 रन पर सिमट गई. जवाब में अनुभवी वसीम जाफर के नाबाद 83 रन की मदद से मुंबई ने 30.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
दिल्ली को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा जब उन्मुक्त चंद (6) को शरदुल ठाकुर ने विकेट के पीछे आदित्य तारे के हाथों लपकवाया. सहवाग भी ठाकुर का शिकार बने जिनका कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका. दिल्ली को एक और करारा झटका दसवें ओवर में विल्किन मोटा ने दिया जब गंभीर विकेट के पीछे कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. उस समय स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 39 रन टंगे थे.
इसके बाद मिलिंद कुमार को छोडकर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. कुमार ने 94 गेंद में पांच चौकों की मदद से 64 रन बनाये.
मुंबई के लिये ठाकुर ने सात ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि इकबाल अब्दुल्ला को दो विकेट मिले.जवाब में मुंबई की शुरुआत भी खराब रही और सलामी बल्लेबाज सिद्धेश लाड खाता खोले बिना सुमित नरवाल की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. उस समय मुंबई का स्कोर पांचवें ओवर में 20 रन था.
अखिल हर्वाडकर भी 31 गेंद में 30 रन बनाकर नरवाल का दूसरा शिकार बने लेकिन दूसरे छोर पर जाफर डटकर खेल रहे थे. उन्होंने 87 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान यादव खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए लेकिन आदित्य तारे ने 27 गेंद में नाबाद 23 रन बनाकर जाफर के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया.