आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते चार लोग गिरफ्तार

कानपुर : पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले दो गिरोहों को अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है इनके पास से नकद रुपये, मोबाइल व सट्टे की पर्चियां बरामद हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजों का पहला गिरोह चमनगंज इलाके में पकड़ा गया. पुलिस को सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

कानपुर : पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले दो गिरोहों को अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है इनके पास से नकद रुपये, मोबाइल व सट्टे की पर्चियां बरामद हुई है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजों का पहला गिरोह चमनगंज इलाके में पकड़ा गया. पुलिस को सूचना मिली की कल शाम दूध वाला चौराहे के पास एक मकान में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी हो रही है. इस पर पुलिस ने छापा मार कर वहां से फहीम और इरफान नाम के दो लोगों को पकड़ा. इनके पास से आईपीएल मैचों पर सट्टे की पर्चियां, 32 हजार रुपये नकद और अन्य सामान मिला.

यह दोनों बल्लेबाजी व गेंदबाजी पर सट्टा लगवा रहे थे. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों तथा सट्टा लगाने वालों की तलाश कर रही है. मैचों पर सट्टेबाजों का दूसरा गिरोह जूही पुलिस ने हमीरपुर रोड पर एक दुकान में पकड़ा. यहां दुकान का मालिक रोहित गुप्ता व उसके साथी आयुष पांडे को पकड़ा गया. यह राजस्थान रायल्स व रायल चैलेजर्स और मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के टास पर सट्टा लगा रहे थे.

इनके पास से सट्टे का चार्ट व 11500 रुपये नकद बरामद हुये हैं. पुलिस इन लोगों के चार्ट और मोबाइल फोन का रिकार्ड निकालकर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह से कितने और लोग जुड़े है और कौन- कौन लोग सट्टा लगाते है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version