भारत से नंबर वन का ताज छीन सकता है ऑस्‍ट्रेलिया

दुबई : आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम शीर्ष पर बनी हुई है. जबकि बल्‍लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर मौजूद हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सातवें स्थान पर हैं. कैनबरा में दक्षिण अफ्रीका को 73 रन से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 2:26 PM

दुबई : आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम शीर्ष पर बनी हुई है. जबकि बल्‍लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर मौजूद हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सातवें स्थान पर हैं.

कैनबरा में दक्षिण अफ्रीका को 73 रन से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और 2011 विश्व कप चैम्पियन भारत से सिर्फ दो अंक पीछे है. भारत के 117 अंक हैं.

ऑस्ट्रेलिया अगर बाकी दोनों वनडे जीत जाता है तो दशमलव के बाद की गणना के आधार पर भारत को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच जायेगा. वहीं दक्षिण अफ्रीका अगर आखिरी दोनों वनडे जीतता है तो दूसरे स्थान पर आ जायेगा.बल्लेबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (888) शीर्ष पर हैं जबकि कोहली 862 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं. धौनी 738 अंक के साथ सातवें स्थान पर हैं.
गेंदबाजों की रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार 641 अंक लेकर आठवें स्थान पर हैं. पाकिस्तान के निलंबित ऑफ स्पिनर सईद अजमल शीर्ष पर हैं. वेस्टइंडीज के सुनील नारायण दूसरे स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शीर्ष पर है. हरफनमौलाओं की सूची में भारत का कोई खिलाड़ी शीर्ष तीन में नहीं है.

Next Article

Exit mobile version