Loading election data...

अमला ने कोहली का रिकार्ड तोड़ा, सबसे तेज 17 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने

दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज और दुनिया में रन मशीन के नाम से मशहुर हाशिम अमला ने भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अमला ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ताजा वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शानदार शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अमला अब सबसे तेज 17 वीं शतक लगाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 3:36 PM

दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज और दुनिया में रन मशीन के नाम से मशहुर हाशिम अमला ने भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अमला ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ताजा वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शानदार शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

अमला अब सबसे तेज 17 वीं शतक लगाने के मामले में दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गये हैं. अफ्रीका के इस धाकड़ बल्‍लेबाज ने सबसे कम 98 पारियों में 17 शतक जड़ दिया. इससे पहले विराट कोहली के नाम यह रिकॉर्ड था.

कोहली ने 112 पारियों में 17 शतक लगाया था और दक्षिण अ‍फ्रीका के बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स के 156 पारियों में बनाये गये 17 सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ा था. अमला जितनी तेजी के साथ वनडे में रन बना रहे हैं. वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सक‍ते हैं.

दक्षिण अफ्रीका की टीम कल भले ही ऑस्‍ट्रेलिया से मुकाबला हार गयी लेकिन बल्‍लेबाज हाशिम अमला ने यह कारनामा करके सबको चौंका दिया. अमला टेस्‍ट क्रिकेट में भी बहुत तेजी के साथ रन बना रहे हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अमला ने शानदार 102 रनों की पारी खेली. इसमें उन्‍होंने 9 चौके लगाये.

Next Article

Exit mobile version