Loading election data...

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला नहीं खेलेंगे क्लार्क!

सिडनी : भारत के खिलाफ चार दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरु हो रहे पहले टेस्ट में माइकल क्लार्क के खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियो एलेक्स कंटूरीस ने संकेत दिया कि वह हैमस्ट्रिंग और कमर की चोटों से अभी उबर नहीं सके हैं. क्लार्क को जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 5:04 PM

सिडनी : भारत के खिलाफ चार दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरु हो रहे पहले टेस्ट में माइकल क्लार्क के खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियो एलेक्स कंटूरीस ने संकेत दिया कि वह हैमस्ट्रिंग और कमर की चोटों से अभी उबर नहीं सके हैं. क्लार्क को जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी और कमर के दर्द ने उनकी तकलीफ दुगुनी कर दी है.

कंटूरीस के हवाले से सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने कहा , माइकल की हैमस्ट्रिंग की चोट फिर उभर आयी है. यह उतनी बुरी स्थिति में नहीं है लेकिन उसी जगह पर फिर हुई है. उन्होंने कहा कि इसके साथ कमर की चोट ने उनकी तकलीफ और बढ़ा दी है. वह पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे और कंटूरीस ने कहा कि अभी स्पष्ट नहीं है कि वह मैच फिटनेस कब हासिल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version