विजय हजारे ट्रॉफी : गोवा को हराकर ओडिशा सेफा में

राजकोट : विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में ओडिशा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में आज गोवा को एक रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.माधवराव सिंधिया मैदान पर खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले ओडिशा ने अनुराग सारंगी (112) और बिपल्ब सामंत्रे (100) के शतकों की मदद से 49.4 ओवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:16 PM

राजकोट : विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में ओडिशा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में आज गोवा को एक रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.माधवराव सिंधिया मैदान पर खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले ओडिशा ने अनुराग सारंगी (112) और बिपल्ब सामंत्रे (100) के शतकों की मदद से 49.4 ओवर में 289 रन बनाये.

गोवा के तेज गेंदबाज सौरभ बांडेरकर ने 37 रन देकर पांच विकेट लिये लेकिन सारंगी और सामंत्रे ने चौथे विकेट के लिये 188 रन जोडकर ओडिशा को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

इसके जवाब में गोवा ने अच्छी शुरुआत की और एक समय उसकी जीत निश्चित लग रही थी. उसकी तरफ से अमोघ देसाई ने 110 रन बनाये. उन्होंने सगुन कामत (नाबाद 92) के साथ दूसरे विकेट के लिये 192 रन की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद तेजी से विकेट गिरने लगे और आखिर में टीम नौ विकेट पर 288 रन तक ही पहुंच पायी. ओडिशा की तरफ से सामंत्रे, परेश पटेल और धीरज सिंह ने दो-दो विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version