अनुष्का और मेरे बीच जो कुछ है सबके सामने है : विराट कोहली

मुंबई: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लव कनेक्‍शन के खबरें सुर्खियों में रहती हैं. वहीं विराट ने अपने और अनुष्का के साथ संबंधों को लेकर मीडिया और आमलोगों से खुलकर बात करते हुए कहा कि,’जो भी है सबके सामने है. हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:47 AM

मुंबई: बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लव कनेक्‍शन के खबरें सुर्खियों में रहती हैं. वहीं विराट ने अपने और अनुष्का के साथ संबंधों को लेकर मीडिया और आमलोगों से खुलकर बात करते हुए कहा कि,’जो भी है सबके सामने है. हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहें है.’ साथ ही उन्‍होंने मीडिया और आम लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की.

कोहली ने अपनी फैशन लाइन को लांच किये जाने के अवसर पर कहा,’जो है सबके सामने है अभी. हम कुछ भी नहीं छिपा रहे हैं. हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. मैं कुछ भी नहीं छिपाना चाहता है. यदि आप लगातार मुझसे एक ही बात पूछोगे और यदि यह चर्चा का विषय बन जाता है तो फिर हम दोनों को यह अच्छा नहीं लगेगा. कोहली ने कहा कि उनके और अनुष्का के बीच संबंध हैं और लोगों को अब इस बारे में बहुत जिज्ञासु नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा,’हम निजी तौर पर इस पर बात नहीं करना चाहते हैं क्योंकि यह हमारे लिये बहुत निजी है तथा मीडिया और हर व्यक्ति को इसका सम्मान करना चाहिए. भारतीय टीम के इस चमकते स्टार और अनुष्का के संबंध पिछले लंबे समय से मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए है. कोहली ने उनके और अनुष्का को लेकर लगातार पूछे जा रहे सवालों पर कडा जवाब दिया और कहा कि अब हर किसी को बात समझ में आ जानी चाहिए.

उन्होंने कहा,’यदि आप कहीं एक साथ देखे जाते हो और तब भी आप इसकी पुष्टि करने के लिये कहते तो यह तो समझने की बात है. यदि आप जानते हो तो फिर बार बार वही सवाल क्यों कर रहे हो. हम जो कर रहे हैं जाहिर तौर पर वह लोगों के लिये गलत नहीं है.’

वहीं अनुष्‍का इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में है. फिल्‍ 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. अनुष्‍का ने फिल्‍म में एक पत्रकार की भूमिका निभाई है. वे फिल्‍म में बेहद अलग लुक में नजर आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version