इंग्लैंड के खिलाफ स्थिर टीम चाहते हैं कप्तान मैथ्यूज
कोलंबो: श्रीलंका की क्रिकेट टीम अगले सप्ताह से इंग्लैंड के साथ वन डे सीरीज खेलने वाली है. इस श्रृंखला के लिए श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज स्थिर टीम चाहते हैं ताकि भारी बदलावों के कारण भारत दौरे जैसा हश्र ना हो. गौरतलब है कि भारत के साथ खेले गये पांच मैचों की श्रृंखला में टीम […]
कोलंबो: श्रीलंका की क्रिकेट टीम अगले सप्ताह से इंग्लैंड के साथ वन डे सीरीज खेलने वाली है. इस श्रृंखला के लिए श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज स्थिर टीम चाहते हैं ताकि भारी बदलावों के कारण भारत दौरे जैसा हश्र ना हो.
गौरतलब है कि भारत के साथ खेले गये पांच मैचों की श्रृंखला में टीम पांचों मैच हार गयी थी. दोनों टीमें सात वनडे मैच खेलेंगी जिनमें से पहला बुधवार को कोलंबो में खेला जायेगा.मैथ्यूज ने स्वीकार किया कि वेस्टइंडीज के दौरा बीच में छोड़ने के बाद ऐन मौके पर आयोजित भारत दौरा निराशाजनक था लेकिन इसे जल्दी भुलाना जरूरी है.
उन्होंने कहा, हम भारत दौरे की तरह इंग्लैंड में प्रयोग नहीं करना चाहेंगे. हमें स्थिर बल्लेबाजी क्रम चाहिए और उन दो या तीन नये चेहरों को भी आजमायेंगे जिन्हें आजमाना चाहते हैं. श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर अपने अनुभवी गेंदबाजों के बिना गयी थी. मैथ्यूज ने हालांकि कहा कि एक श्रृंखला हारने से उनकी टीम बुरी नहीं हो जाती और वह इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे.