संगकारा से संन्यास पर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया
कोलंबो : श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा से संन्यास के अपनी योजना पर फिर से विचार करने के लिये कहा गया है. उन्होंने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह विश्व कप 2015 के बाद संन्यास ले लेंगे. बायें हाथ का यह 37 वर्षीय बल्लेबाज अब भी विश्व कप के वनडे से संन्यास लेने […]
कोलंबो : श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा से संन्यास के अपनी योजना पर फिर से विचार करने के लिये कहा गया है. उन्होंने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह विश्व कप 2015 के बाद संन्यास ले लेंगे.
बायें हाथ का यह 37 वर्षीय बल्लेबाज अब भी विश्व कप के वनडे से संन्यास लेने के फैसले पर कायम है लेकिन चयनकर्ताओं के आग्रह के बाद वह टेस्ट भविष्य को लेकर फिर से विचार कर सकते हैं. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार संगकारा को तब तक टेस्ट टीम में बने रहने के लिये कहा गया है जब तक कि टीम के नये खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाने के लिये पूरी तरह से तैयार नहीं होते.
श्रीलंका ने माहेला जयवर्धने के इस साल अगस्त में संन्यास लेने के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और यदि संगकारा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के बाद संन्यास ले लेते हैं तो फिर टीम को अपने दो सीनियर खिलाडियों की बहुत कमी खलेगी. चयनकर्ताओं का यह भी मानना है कि संगकारा और जयवर्धने टीम में युवा खिलाडियों के लिये मेंटर की भूमिका भी निभाते हैं.