विराट कोहली का दावा, सफल रहेगा ऑस्ट्रेलिया दौरा, जीत दर्ज करेगी टीम

मुंबई : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि भारत कंगारुओं को उसके घर में घुस कर मात देने की क्षमता रखता है. कोहली ने कहा, हम श्रृंखला में आक्रामक और सकारात्मक खेल की रणनीति अपनाएंगे और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 1:04 AM

मुंबई : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि भारत कंगारुओं को उसके घर में घुस कर मात देने की क्षमता रखता है. कोहली ने कहा, हम श्रृंखला में आक्रामक और सकारात्मक खेल की रणनीति अपनाएंगे और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देने की कोशिश करेंगे.

कोहली ने दौरे पर जाने से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें अपनी क्षमता और अपने टेस्ट खिलाडियों के जज्बे पर पूरा भरोसा है. हर कोई वहां जाने और ऑस्ट्रेलिया में परिस्थिति का अनुभव करने एवं वहां मिलने वाली चुनौती को लेकर उत्सुक है. गौरतलब है कि धोनी की अनुपस्थिति में कोहली ब्रिस्बेन में होने वाले पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे. नियमित कप्तान धौनी दायें अंगूठे की चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं.

26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, हमें आक्रामक होने के साथ सतर्क रहना होगा. पहली प्राथमिकता सकारात्मक और आक्रामक होने पर होगी और फिर हम जहां संभव हो अपनी शर्तें तय कर सकते हैं. हमारा इरादा सकारात्मक एवं आक्रामक होना और ऐसी मनोदशा रखना होगा. हमारे पास निश्चित रुप से प्लान बी और प्लान सी होंगे जिनपर हम निर्भर होंगे.

Next Article

Exit mobile version