वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज लारा ने कहा, हमें अपनी बातों को सार्वजनिक करने से बचना होगा
नयी दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम द्वारा भारत का दौरा बीच में छोड़कर जाने पर प्रतिक्रिया देते दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा कि हमें टीम और बोर्ड के बीच की बातों को सार्वजनिक करने से बचना होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय दौरे से हटने वाले कैरेबियाई खिलाडि़यों के प्रति उन्हें सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि […]
नयी दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम द्वारा भारत का दौरा बीच में छोड़कर जाने पर प्रतिक्रिया देते दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा कि हमें टीम और बोर्ड के बीच की बातों को सार्वजनिक करने से बचना होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय दौरे से हटने वाले कैरेबियाई खिलाडि़यों के प्रति उन्हें सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों और बोर्ड के बीच बातचीत महत्वपूर्ण है और अब समय आ गया है जबकि अंदरूनी मसलों को सार्वजनिक करने से बचना चाहिए.
उन्होंने कहा, लेकिन हमें अपनी बातों को सार्वजनिक करना बंद करना होगा और हमें मामलों से खुद निबटने की कोशिश करनी होगी.मेरा मानना है कि आपस में अधिक से अधिक बातचीत के जरिये ऐसा किया जा सकता है. ड्वेन ब्रावो की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण अक्तूबर में बीच दौरे से स्वदेश लौट गयी थी.