13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिये शहजाद फिट, मकसूद बाहर

लाहौर : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये फिट घोषित किया गया है. शहजाद को न्यूजीलैंड के खिलाफ अबुधाबी में पहले टेस्ट के दौरान खोपडी में फ्रेक्चर हुआ था. उन्हें कोरे एंडरसन का बाउंसर सिर में लगा था. उस मैच में उन्होंने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 176 रन […]

लाहौर : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये फिट घोषित किया गया है. शहजाद को न्यूजीलैंड के खिलाफ अबुधाबी में पहले टेस्ट के दौरान खोपडी में फ्रेक्चर हुआ था. उन्हें कोरे एंडरसन का बाउंसर सिर में लगा था. उस मैच में उन्होंने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 176 रन की पारी खेली थी.
वह आखिरी दो टेस्ट से बाहर रहे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह दो टी20 मैच और पांच वनडे खेलेंगे. पीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘ डाक्टरों ने बुधवार को शहजाद का चेकअप किया. सोमवार को फिर चेकअप होगा. उसे छह सप्ताह आराम की सलाह दी गई थी लेकिन अगले सप्ताह से वह व्यायाम शुरु कर सकता है.’’ पहला टी20 मैच दुबई में चार दिसंबर से खेला जायेगा. मध्यक्रम के बल्लेबाज शोएब मकसूद कलाई की चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें