Loading election data...

सचिन ने किया बडा़ खुलासा, पेट खराब होने पर भी खेला था विश्व कप का मैच

मुंबई : दुनिया के महान क्रिकेटरों में शामिल भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने अपने बारे में एक बडा़ खुलासा किया है. उन्‍होंने अपनी जीवनी ‘प्‍लेइंग इट माइ वे’ में अपने बेहद निजी जीवन से जुड़े राज को बताया है. उन्‍होंने बताया कि विश्व कप 2003 में उन्‍होंने पेट खराब होने के बाद भी श्रीलंका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 12:11 PM

मुंबई : दुनिया के महान क्रिकेटरों में शामिल भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने अपने बारे में एक बडा़ खुलासा किया है. उन्‍होंने अपनी जीवनी ‘प्‍लेइंग इट माइ वे’ में अपने बेहद निजी जीवन से जुड़े राज को बताया है. उन्‍होंने बताया कि विश्व कप 2003 में उन्‍होंने पेट खराब होने के बाद भी श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था.

उन्‍होंने अपनी किताब में इस बात की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे इस बारे में बताते हुए काफी शर्म आ रही है, पर बताना चाहुंगा की श्रीलंका के खिलाफ भारत जब विश्व कप में एक अहम मैच खेलने की तैयारी में था और मेरा पेट काफी खराब हो गया. मैं इस स्थिति में नहीं था कि मैच खेल पाऊं. लेकिन मैंने अपने पैंट में टिशूपेपर लगाकर मैदान पर उतरा था.

उन्‍होंने बताया कि ऐसा शायद इस लिया हुआ क्‍योंकि उन्‍होंने पाकिस्‍तान के साथ खेले गये मुकाबले के बाद ड्रिंक्‍स मिलाकर पी लिया था और उसके बाद से ही उन्‍हें असहज लगने लगा था. बताते चलें कि विश्व कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ उसी मैच में शानदार 97 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया ने उस मुकाबले को श्रीलंका से जीत लिया था.
गौरतलब हो कि 2003 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर ने सीरीज में सबसे अधिक रन बनाया था और गोल्‍डेन बैड़ जीता था. हालांकि सौरभ गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची और ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों मुकाबला हार कर वर्ल्‍ड कप हासिल करने से चूक गयी. इस मैच में सचिन नहीं चल पाये थे.

Next Article

Exit mobile version