संन्यास की तैयारी में ब्रैड हैडिन

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध विकेटकीपर ब्रैड हैडिन संन्यास लेने का मन बना चुके हैं. खबर है कि वे इंग्लैंड में आयोजित होने वाली एशेज श्रृंखला के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे. बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट वीकेंड रेडियो शो ने हैडिन के हवाले से कहा, मैंने ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनने का लुत्फ उठाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 1:54 PM

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध विकेटकीपर ब्रैड हैडिन संन्यास लेने का मन बना चुके हैं. खबर है कि वे इंग्लैंड में आयोजित होने वाली एशेज श्रृंखला के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे.

बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट वीकेंड रेडियो शो ने हैडिन के हवाले से कहा, मैंने ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनने का लुत्फ उठाया है. हमारे सामने विश्व कप और एशेज के रूप में बड़े टूर्नामेंट हैं. क्रिकेटर के नजरिये से ये बड़े टूर्नामेंट हैं. मैं इनका हिस्सा बनना चाहता हूं और मुझे लगता है कि यह कहना काफी हद तक उचित होगा कि यह अंत के काफी करीब होगा.

इस साल की शुरुआत में टीम में खेल के तीनों प्रारुपों में अपनी जगह दोबारा हासिल करने के संदर्भ में हैडिन ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी संन्यास लूंगा. मुझे अब भी लगता है कि मेरे अंदर काफी क्रिकेट है. वापसी करते हुए भावनात्मक और मानसिक रूप से थकने के बाद और फिर एशेज में हम जिस तरह खेले उसके बाद मुझे लगता है कि मैंने काफी लंबा सफर तय किया.

यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के दौरान लगभग तीन हफ्ते पहले हैडिन अपने दायें कंधे में चोट लगा बैठे थे और अब इस चोट से उबर रहे हैं. वह कल दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स की ओर से शेफील्ड शील्ड मैच में खेलेंगे.

Next Article

Exit mobile version