भारतीय शेरों के आगे कंगारुओं का निकला दम

एडिलेड : वरुण आरोन की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने तेज गेंदबाजों के अनुकूल हालात का पूरा फायदा उठाते हुए पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश को 219 रन पर ढेर कर दिया. आरोन ने 17 ओवर में 72 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. आरोन ने इस तरह ब्रिसबेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 3:54 PM

एडिलेड : वरुण आरोन की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने तेज गेंदबाजों के अनुकूल हालात का पूरा फायदा उठाते हुए पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश को 219 रन पर ढेर कर दिया. आरोन ने 17 ओवर में 72 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.

आरोन ने इस तरह ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिसंबर से शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की. भुवनेश्वर कुमार ने 12 ओवर में 32 रन देकर दो जबकि मोहम्मद शमी ने 18 ओवर में 52 रन देकर दो विकेट चटकाये.

दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (10) का विकेट गंवाने के बाद एक विकेट पर 55 रन बनाये. स्टंप के समय मुरली विजय 32 जबकि चेतेश्वर पुजारा 13 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके अलावा विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच कैच लपके और एक स्टंप किया.

सीए एकादश के कप्तान एशटन टर्नर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भुवनेश्वर ने पहले ओवर में ही मैथ्यू शार्ट (00) को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच करा दिया. टर्नर ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज रेयान कार्टर्स (58) के साथ 51 रन की साझेदारी की.

आरोन ने टर्नर (29) और निक स्टीवंस (00) को तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजकर टीम का स्कोर 52 रन पर तीन विकेट किया. केलविन स्मिथ (40) ने इसके बाद कार्टर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन जोडे जो मेजबान टीम की ओर से पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही. लंच के बाद तीन ओवर के भीतर ये दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद दबाव बढाते हुए टीम को सस्ते में समेट दिया.

हैरी नील्सन (नाबाद 43) और हैरी कोनवे (07) ने अंतिम विकेट के लिए 52 रन जोडकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. तेज गेंदबाजों की अनुकूल पिच पर आरोन ने विरोधी टीम के युवा बल्लेबाजों को अपनी तेजी से काफी परेशान किया.

लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने 30 रन देकर दो जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन देकर एक विकेट चटकाया. इससे पहले अश्विन ने पहली स्लिप में आरोन की गेंद पर स्मिथ का कैच टपकाया. इस मैच में दोनों टीमें 13 खिलाडियों का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसमें 11 खिलाडियों को बल्लेबाजी और 11 को क्षेत्ररक्षण करने की इजाजत होगी. यह आधिकारिक प्रथम श्रेणी मैच नहीं है.

भारत ने रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, उमेश यादव, नमन ओझा और केएल राहुल को इस मैच से आराम दिया है जबकि टीम के अन्य सभी सदस्यों को मौका दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच भी इसी हफ्ते खेला जाएगा जिसके बाद टेस्ट श्रृंखला शुरु होगी.

Next Article

Exit mobile version