Loading election data...

नेपाल के सोमपाल ने टी-20 में बनाया नया रिकार्ड

कोलंबो : क्रिकेट में अब रोजाना नया रिकार्ड बनना एक परंपरा जैसा हो गया है. नेपाल के सोमपाल कामी ने टी-20 में एक नया रिकार्ड बनाया है. सोमपाल ने हांगकांग के खिलाफ आज दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाये जो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन का नया रिकार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 6:28 PM

कोलंबो : क्रिकेट में अब रोजाना नया रिकार्ड बनना एक परंपरा जैसा हो गया है. नेपाल के सोमपाल कामी ने टी-20 में एक नया रिकार्ड बनाया है. सोमपाल ने हांगकांग के खिलाफ आज दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाये जो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन का नया रिकार्ड है.

नेपाल का स्कोर एक समय आठ विकेट पर 25 रन था. इसके बाद 18 वर्षीय कामी ने दसवें नंबर के बल्लेबाज के रुप में क्रीज पर कदम रखा और 31 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाये. इस तरह से दसवें नंबर के बल्लेबाज के रुप में एक पारी में सर्वाधिक रन का रिकार्ड उनके नाम पर दर्ज हो गया है. इससे पहले यह रिकार्ड अफगानिस्तान के हामिद हसन (22 रन) के नाम पर था.

दिलचस्प बात यह है कि अपना चौथा मैच खेल रहे मध्यम गति के गेंदबाज कामी पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में बल्लेबाजी के लिये उतरे थे. नेपाल की तरफ दोहरे अंक में पहुंचने वाले वाले वह अकेले बल्लेबाज थे. उनकी पारी की बदौलत नेपाल ने 72 रन बनाये लेकिन हांगकांग ने 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 73 रन बनाकर कामी के प्रयासों पर पानी फेर दिया.

Next Article

Exit mobile version