तेंदुलकर की बायोग्राफी ”प्लेइंग इट माइ वे” की दो लाख प्रतियां बिकीं
नयी दिल्ली : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा प्लेइंग इट माइ वे की दो लाख प्रतियां बिकने पर जश्न का आयोजन किया गया. कल दिल्ली में आत्मकथा का विमोचन किया गया और इस अवसर पर इस किताब की दो लाख प्रतियां बिकने का जश्न भी मनाया गया. इस अवसर पर […]
नयी दिल्ली : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा प्लेइंग इट माइ वे की दो लाख प्रतियां बिकने पर जश्न का आयोजन किया गया. कल दिल्ली में आत्मकथा का विमोचन किया गया और इस अवसर पर इस किताब की दो लाख प्रतियां बिकने का जश्न भी मनाया गया.
इस अवसर पर कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर भी मौजूद थे. इनमें वीरेंद्र सहवाग, अजय जडेजा, आशीष नेहरा और गौतम गंभीर प्रमुख हैं.मशहूर क्रिकेट हास्य कलाकर विक्रम साठये ने दर्शकों का मनोरंजन भी किया.
प्लेइंग इट माइ वे का विमोचन छह नवंबर को किया गया था और वह गल्प और गैर गल्प वर्ग में प्रौढ़ हार्डबैक में बिक्री के सभी रिकार्ड तोड़ चुकी है. किताब की दो लाख प्रतियां बिक चुकी हैं और अब भारत की अन्य भाषाओं मराठी, हिंदी, गुजराती, मलयालम, असमी, तेलुगु और बंगाली में भी इसे प्रकाशित किया जायेगा.