मास्‍टर ब्‍लास्‍टर की अपील,पूरा देश करे निलंबित मुक्केबाज सरिता का समर्थन

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर अस्‍थाई रूप से निलंबित मुक्केबाज सरिता देवी के पक्ष में खुलकर सामने उतर गये हैं. सचिन सरिता के निलंबन को लेकर आज केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मिले. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. सचिन खेल मंत्री से सरिता देवी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 10:53 AM

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर अस्‍थाई रूप से निलंबित मुक्केबाज सरिता देवी के पक्ष में खुलकर सामने उतर गये हैं. सचिन सरिता के निलंबन को लेकर आज केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मिले. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.

सचिन खेल मंत्री से सरिता देवी पर लगने वाले प्रतिबंध को लेकर चर्चा की. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर्स ने खेल मंत्री और देश की जनता को सरिता देवी का साथ देने की अपील की है. गौरतलब है कि सरिता पर इंचियोन एशियाई खेलों के दौरान कांस्य पदक ग्रहण करने से इनकार करने के लिए विश्व की सर्वोच्च मुक्केबाजी संस्था आइबा प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है.

राज्यसभा सांसद तेंदुलकर आज दोपहर लगभग दो बजकर 30 मिनट पर खेल मंत्री से मिले. तेंदुलकर ने पत्रकारों से कहा, यह बैठक सरिता देवी के मामले पर चर्चा के लिये थी. खिलाड़ी होने के कारण मैं जानता हूं कि वह किस दौर से गुजरी है. वह उसके लिये निश्चित रुप से मुश्किल दौर रहा होगा. ऐसी स्थितियों में प्रत्येक की प्रतिक्रिया अलग तरह की होती है. आइबा को उसके मामले पर विचार करना चाहिए. वह विश्व संस्था से माफी भी मांग चुकी है. हमारी चर्चा इस पर रही कि आगे कैसे बढ़ना है और आइबा से क्या कहना है.

राज्यसभा सांसद तेंदुलकर ने कहा, हम चाहते हैं कि पूरा देश सरिता देवी का समर्थन करे ताकि उसका करियर खतरे में नहीं पडे. बॉक्सिंग इंडिया, खेल मंत्रालय ने काफी समर्थन दिखाया है. हम केवल सही दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं. सोनोवाल ने कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आइबा) से मुक्केबाज के मामले में पुनर्विचार के लिये कहेगा. सरिता को अभी अस्थायी रुप से निलंबित किया गया है.

मंत्री ने कहा, भारत सरकार की तरफ से हम यह मसला आइबा के सामने रखेंगे. हम मामले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करेंगे. सोनोवाल ने कहा, भारत के लोग सरिता देवी के साथ हैं. हमारे लिये उसका मसला चिंता का विषय है. हमारा उसे पूरा समर्थन है.

शास्त्री भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता सोनोवाल ने की. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एम सी मेरीकाम और विजेंदर सिंह, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन, बॉक्सिंग इंडिया के अध्यक्ष संदीप जाजोदिया और राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच जी एस संधू ने भी हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version