हरभजन को विश्वकप 2015 में वापसी की उम्मीद

नयी दिल्ली: विश्व कप 2011 के सदस्य हरभजन सिंह को उम्मीद है कि वे विश्वकप 2015 में टीम में वापसी कर सकते हैं. पिछले कुछ सीरिज से टीम से बाहर रहे हरभजन सिंह ने विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में उपविजेता रही पंजाब की टीम की कप्तानी की. हरभजन अपने प्रदर्शन से खुश हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 3:22 PM

नयी दिल्ली: विश्व कप 2011 के सदस्य हरभजन सिंह को उम्मीद है कि वे विश्वकप 2015 में टीम में वापसी कर सकते हैं. पिछले कुछ सीरिज से टीम से बाहर रहे हरभजन सिंह ने विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में उपविजेता रही पंजाब की टीम की कप्तानी की. हरभजन अपने प्रदर्शन से खुश हैं और 2015 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहते हैं.

हरभजन ने कहा , मेरी नजरें विश्व कप पर है. मैं आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं. किसी भी खिलाडी के लिए विश्व कप बड़ा टूर्नामेंट है और मैंने उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं. उन्होंने कहा , रोज मैं उठता हूं तो सकारात्मक सोचता हूं कि मैं टीम का हिस्सा बनने जा रहा हूं.

मैं भारत के लिए फिर खेलने को लेकर खुद को प्रेरित करता रहता हूं. मैं सारे मैच खेलना चाहता हूं ताकि टीम में वापसी कर सकूं. राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बाद पंजाब को फाइनल में कर्नाटक ने हरा दिया लेकिन कप्तान हरभजन टीम के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा , मैं अपनी गेंदबाजी और टीम के प्रदर्शन से खुश हूं.

मुझे अपने खिलाडि़यों पर गर्व है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक दिन के खराब प्रदर्शन के कारण हम ट्रॉफी नहीं जीत सके. उन्होंने कहा , हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे और आने वाले समय में नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे. भारत के लिए 101 टेस्ट और 229 वनडे खेल चुके हरभजन को आस्ट्रेलिया में खेलने का काफी अनुभव है और उन्होंने खिलाडियों को सलाह भी दी.

Next Article

Exit mobile version