भारतीय पेस पर ऑस्टेलिया की नजर, एरोन को मिली प्रशंसा

एडीलेड : भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की नजर है. अभ्यास मैचों के दौरान वरुण के प्रदर्शन को देखकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर काफी प्रभावित हैं और उन्होंने एरोन की जमकर तारीफ की है. चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले एरोन ने सभी का ध्यान खींचा है जिसने पहले अभ्यास मैच में तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 4:00 PM

एडीलेड : भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की नजर है. अभ्यास मैचों के दौरान वरुण के प्रदर्शन को देखकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर काफी प्रभावित हैं और उन्होंने एरोन की जमकर तारीफ की है.

चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले एरोन ने सभी का ध्यान खींचा है जिसने पहले अभ्यास मैच में तेजी और उछाल का पूरा फायदा उठाया था. भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के साथ वह भारतीय तेज गेंदबाजी का दारोमदार संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है.

सलामी बल्लेबाज रियान कार्टर्स ने कहा , आरोन ने कुछ बेहतरीन बंपर फेंके. उन्होंने कहा , उसने हमें खुलकर खेलने नहीं दिया. तेजी और उछाल आरोन की खूबियां हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर इन्हीं दो चीजों ने पिछले दौरों पर भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. तेज विकेटों पर वह काफी उपयोगी साबित होगा.

भुवनेश्वर के बारे में उन्होंने कहा , वह रफ्तार में उतना तेज नहीं है लेकिन सटीक गेंद डालता है. पिच और हालात से मदद मिलने पर उसे खेलना मुश्किल हो जायेगा. इसमें कोई शक नहीं कि फिलहाल पूरा फोकस भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर है. भारत को अगर अगले चार महीने में अच्छा प्रदर्शन करना है तो इन गेंदबाजों को अपनी फिटनेस और मानसिक पहलू पर काफी मेहनत करनी होगी.इन तेज गेंदबाजों ने स्पिनरों और बल्लेबाजों के साथ कोच डंकन फ्लेचर के मार्गदर्शन में खूब अभ्यास किया.

Next Article

Exit mobile version