विदेशी सरजमीं पर सफल कप्तानों में सौरभ सब पर भारी, 28 में से 11 में जीत दर्ज की
विदेश में सफलता हासिल करने के मामले में आज भी सौरभ गांगुली अन्य भारतीय कप्तानों पर भारी हैं. गांगुली की कप्तानी में भारत ने विदेश में 28 मैच खेले और 11 में जीत दर्ज की. वहीं, धौनी की कप्तानी में भी भारत ने विदेश में 28 मैच खेले, लेकिन जीत सिर्फ छह में मिली है. […]
विदेश में सफलता हासिल करने के मामले में आज भी सौरभ गांगुली अन्य भारतीय कप्तानों पर भारी हैं. गांगुली की कप्तानी में भारत ने विदेश में 28 मैच खेले और 11 में जीत दर्ज की. वहीं, धौनी की कप्तानी में भी भारत ने विदेश में 28 मैच खेले, लेकिन जीत सिर्फ छह में मिली है.
विदेश में अन्य कप्तान में राहुल द्रविड़ ने पांच, बिशन सिंह बेदी और मंसूर अली खान पटौदी ने तीन-तीन, सुनील गावस्कर, कपिल देव, अनिल कुंबले और अजीत वाडेकर ने दो-दो और मोहम्मद अजहरुद्दीन व वीरेंद्र सेहवाग ने एक-एक मैच में भारत को जीत दिलायी है. ऑस्ट्रेलिया में भारत को अब तक सिर्फ पांच टेस्ट मैचों में जीत मिली है. ये पांच जीत चार अलग-अलग कप्तानों की अगुआई में मिली है. कंगारुओं की धरती पर दो जीत के साथ बिशन सिंह बेदी सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं.
* जीते तो 14 कप्तानों में सबसे आगे होंगे विराट
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट मैच की टीम की अगुआई करने का मौका मिला है. अगर वह इस टेस्ट में भारत को जीत दिला पाते हैं, तो वह एक झटके में भारत के 14 कप्तानों से बेहतर साबित हो जायेंगे. टेस्ट क्रिकेट में अब तक 31 कप्तानों ने भारत का नेतृत्व किया है.
इनमें से 25 को विदेशी जमीन पर टेस्ट में भारत की अगुवाई का मौका मिला है. इन 25 में से सिर्फ 11 कप्तानों को विदेश में टेस्ट जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है. इस तरह अगर भारत ब्रिसबेन टेस्ट में जीत हासिल करता है, तो बतौर कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड 14 कप्तानों से बेहतर हो जायेगा.