तीसरा टेस्‍ट : हफीज का शतक, पाकिस्तान के तीन विकेट पर 186 रन

शारजाह : सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन चाय तक तीन विकेट पर 186 रन बनाये. हफीज ने अपना सातवां टेस्ट शतक जड़ा और वह 123 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान मिसबाह उल हक चार रन बनाकर उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 6:39 PM

शारजाह : सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन चाय तक तीन विकेट पर 186 रन बनाये. हफीज ने अपना सातवां टेस्ट शतक जड़ा और वह 123 रन बनाकर खेल रहे हैं.

कप्तान मिसबाह उल हक चार रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. पाकिस्तान की टीम ने लंच तक एक विकेट पर 82 रन बनाये थे लेकिन न्यूजीलैंड ने दूसरे सत्र में अजहर अली (39) और फार्म में चल रहे यूनिस खान (05) को पवेलियन भेजकर वापसी की. अली को ऑफ स्पिनर मार्क क्रेग ने पवेलियन भेजा. उन्होंने हफीज के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोडे.

टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी कर रहे बायें हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी ने इसके बाद यूनिस को पगबाधा आउट किया. यूनिस पिछले चार टेस्ट में चार शतक जड चुके हैं. जिमी नीशाम की जगह टीम में शामिल विटोरी न्यूजीलैंड की ओर से 112वां मैच खेल रहे हैं और उन्‍होंने देश की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलने के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (111 टेस्ट) के रिकार्ड को तोडा.
विटोरी ने 2005 में आईसीसी विश्व एकादश की ओर से भी एक टेस्ट खेला था. पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले हफीज ने क्रेग पर लगातार दो चौकों और फिर एक रन के साथ शतक पूरा किया. वह 158 गेंद की अपनी पारी में अब तक 17 चौके और दो छक्के जड चुके हैं.
पाकिस्तान ने सतर्क शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 44 रन जोडे. क्रेग ने शान मसूद (12) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई. पाकिस्तान तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है. पाकिस्तान ने अबु धाबी में पहला टेस्ट 248 रन से जीता था जबकि दुबई में दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था.

Next Article

Exit mobile version