ह्यूज की चोट के बाद क्रिकेट की दुनिया में आया सुनामी, सुरक्षा पर पुनर्विचार की अपील

दुबई : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के सिर में चोट लगने के बाद क्रिकेट की दुनिया में भुचाल आ गया है. इस घटना के बाद अब क्रिकेट पिचों पर सुरक्षा पर पुनर्विचार की जरूरत समझी जाने लगी है. इधर स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में बुरी तरह से फंस चुके आइपीएल सीओओ सुंदर रमन ने पिचों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:53 PM

दुबई : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के सिर में चोट लगने के बाद क्रिकेट की दुनिया में भुचाल आ गया है. इस घटना के बाद अब क्रिकेट पिचों पर सुरक्षा पर पुनर्विचार की जरूरत समझी जाने लगी है. इधर स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में बुरी तरह से फंस चुके आइपीएल सीओओ सुंदर रमन ने पिचों की सुरक्षा पर पुनर्विचार की अपील की है.

रमन ने कहा, मैं समझता हूं कि बाउंसरों को लेकर, बचाव को लेकर और क्रिकेट में आम सुरक्षा को लेकर पुनर्विचार करने की जरुरत है. उन्होंने कहा, इस पर लंबी बातचीत होनी चाहिए और इसको लेकर कुछ किये जाने की जरुरत है. न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान कल सीन अबोट का बाउंसर ह्यूज के सिर पर लगा जिसके बाद वह बेहोश हो गये. उनका अस्पताल में आपरेशन किया गया और उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है.

स्‍पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी में निशाने पर रहे आईपीएल सीओओ ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया. उन्होंने कहा, यह मामला उच्चतम न्यायालय में है और इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं.

Next Article

Exit mobile version