फिलिप ह्यूज : क्रिकेट जगत की मैमोरी में हमेशा रहेंगे नॉटआउट

फिलिप जोएल ह्यूजेस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का ऐसा उभरता सितारा था, जो अपनी पूरी चमक बिखेरने से पहले ही टूट कर बिखर गया. आज ह्यूजेस की मौत हो गयी. वे 25 वर्ष के थे. ह्यूजेस का जन्म 30 नवंबर 1988 को ऑस्ट्रेलिया के मैक्सिवले, न्यू साउथ वेल्स में हुआ था. वे बायें हाथ के ओपनर बल्लेबाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:18 AM

फिलिप जोएल ह्यूजेस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का ऐसा उभरता सितारा था, जो अपनी पूरी चमक बिखेरने से पहले ही टूट कर बिखर गया. आज ह्यूजेस की मौत हो गयी. वे 25 वर्ष के थे. ह्यूजेस का जन्म 30 नवंबर 1988 को ऑस्ट्रेलिया के मैक्सिवले, न्यू साउथ वेल्स में हुआ था. वे बायें हाथ के ओपनर बल्लेबाज थे, साथ ही वे दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक बॉलर भी थे.

ह्यूजेस के पिता केला व्यवसायी थे और मां इटली की थीं.ह्यूजेस के अंतरराष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी. 26 फरवरी 2009 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहला टेस्ट मैच खेला था. वहीं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ह्यूजेस ने वर्ष 2013 में श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच खेला था. वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिसने अपने एकदिवसीय डेब्यू मैच में शतक जड़ा था.

ह्यूजेस ने वर्ष 2013 में मुंबई इंडियंस के सदस्य के तौर पर आईपीएल खेला था.फिल ह्यूजेस ने टेस्ट कैरियर में तीन शतक बनाया था और एकदिवसीय क्रिकेट में दो शतक जड़ा था. टेस्ट कैरियर में उन्होंने दो शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ और एक श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. वहीं एकदिवसीय मैच में उन्होंने दोनों शतक श्रीलंका के खिलाफ 2013 में बनाया था. घरेलू क्रिकेट में भी ह्यूजेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा था और वर्ष 2012-2013 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ डोमेस्टिक क्रिकेटर का अवार्ड भी मिला था.

वहीं वर्ष 2007 में उन्हें न्यू साउथ वेल्स के साइजिंग स्टार का अवार्ड, वर्ष 2009 में ब्रेडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वर्ष 2008-2009 में शेफील्ड शील्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला था. वे साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते थे. इस वर्ष चार दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला में ह्यूजेस का खेलना तय था. लेकिन इस अवसर से पहले ही ह्यूजेस इस दुनिया से चले गये.यह क्रिकेट जगत और उसके प्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति है.

Next Article

Exit mobile version