ह्यूज की मौत के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट पर अनिश्चितता का बादल मंडराया

नयी दिल्ली : ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक का बादल मंडराने लगा है. ऐसे में चार अक्‍टूबर से भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टेस्‍ट मैच खेला जाना है. अब सवाल है कि जिस देश के खिलाड़ी के साथ इतना बड़ा हादसा हुआ है वह मैदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 3:10 PM

नयी दिल्ली : ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक का बादल मंडराने लगा है. ऐसे में चार अक्‍टूबर से भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टेस्‍ट मैच खेला जाना है. अब सवाल है कि जिस देश के खिलाड़ी के साथ इतना बड़ा हादसा हुआ है वह मैदान में कैसे खेल सकता है.

अब फिलीप ह्यूज की दुखद मौत से दोनों देशों के बीच श्रृंखला पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं. भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड को तय करना होगा कि मैच रद्द किया जाये या नहीं.

गावस्कर का मानना है कि दोनों टीमों के क्रिकेटर ह्यूज की मौत के बाद मैच खेलने की मानसिक स्थिति में नहीं होंगे. भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, यह कठिन होगा. पहले टेस्ट में अभी एक सप्ताह है लेकिन मुझे यकीन है कि कोई खेलने के मूड में नहीं होगा. कोई मानसिक रुप से इसके लिये तैयार नहीं होगा.
उन्होंने कहा , ह्यूज को मैदान से बाहर ले जाते ही न्यू साउथवेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द कर दिया गया था. मुझे लगता है कि मैच रद्द करने या नहीं करने के बारे में फैसला दोनों बोर्ड को लेना है. गावस्कर ने ह्यूज की मौत पर दुख जताते हुए एनडीटीवी से कहा , कोई किसी भी खिलाड़ी के बारे में इस तरह की खबर सुनना नहीं चाहता और वह भी ऐसे समय पर जब सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं. मैं ह्यूज के परिवार और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समुदाय के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
गावस्कर ने कहा , गेंद ने उस हिस्से को छुआ जो सुरक्षित नहीं था जिससे दिमाग के भीतर खून बहना शुरु हो गया जिससे उसकी मौत हुई. आम तौर पर ऐसे हादसे नहीं होते हैं. उन्होंने गेंदबाज सीन एबट के प्रति भी सहानुभूति जताई जिसकी गेंद ह्यूज को लगी थी.
उन्होंने कहा , कोई नहीं चाहता कि मैदान पर कोई घायल हो. एबट दुखी होगा. उसके लिये यह कठिन होगा. मेरा मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उसे ही नहीं बल्कि पूरी न्यू साउथवेल्स टीम को सांत्वना देकर अच्छा कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version